A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शानदार योगदान के लिए अनुपम खेर IIFA में होंगे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

फिल्म इंडस्ट्री में शानदार योगदान के लिए अनुपम खेर IIFA में होंगे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

अनुपम खेर ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। खास बात यह है कि दर्शकों ने भी उन्हें हर रूप में स्वीकार कर किया है। अपने बेहतरीन सफर के दौरान अनुपम खेर कई अवार्ड्स से भी सम्मानित हो चुके हैं। लेकिन अब उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि और शानदार योगदान के लिए 19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Anupam Kher- India TV Hindi Anupam Kher

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। खास बात यह है कि दर्शकों ने भी उन्हें हर रूप में स्वीकार कर किया है। अपने बेहतरीन सफर के दौरान अनुपम खेर कई अवार्ड्स से भी सम्मानित हो चुके हैं। लेकिन अब उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि और शानदार योगदान के लिए इस महीने बैंकॉक में होने वाले 19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अनुपम ने एक बयान में कहा, "मैं हमारे फिल्म उद्योग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं, जो मेरे प्रति प्यार और गर्मजोशी जाहिर करने में बेहद उदार रहा है।“

उन्होंने आगे कहा, “मेरे 34 साल के काम ने मुझे उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने में मदद की है और ऐसे समय में मदद की है, जब मेरी उम्र के कलाकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिल रहे हैं। मैं भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में 34 साल और काम करना पसंद करूंगा और नए व रोमांचित अवसरों को पाना चाहूंगा।"  अनुपम खेर ने कहा, "इस तरह के हर पुरस्कार के साथ एक जिम्मेदारी की भावना आती है, जिसके प्रति मैं अपने फिल्म उद्योग और हमारे देश के प्रतिनिधि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में प्रतिबद्ध रहने का वादा करता हूं।"

अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों सहित 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म 'सारांश' से की थी। सिनेमा और कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 2004 में अभिनेता को पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें कि आईफा अवार्ड्स 21 जून से 24 जून तक आयोजित होंगे।

Latest Bollywood News