दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के साथ शूटिंग को याद करते हुए उनसे जुड़ी एक बात साझा की। इंस्टाग्राम पर खेर ने बताया कि पुरी उन्हें 'बच्चा' कहते थे, साथ ही उन्होंने उनके समय की पाबंदी के आदत के बारे में भी बताया।
खेर ने पोस्ट में लिखा, "मैं अमरीश पुरी जी को बहुत याद करता हूं। वह एक सज्जन व्यक्ति थे, जिनसे मुझे दोस्ती करने का सौभाग्य मिला। वह शांत और दयालु थे। उनके अंदर बच्चों जैसी मासूमियत थी। उसके बाद भी उन्होंने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में सबसे खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सबसे पेशेवर अभिनेताओं में से एक। समय के पाबंद और अनुशासित।
अनुपम खेर ने आगे लिखा- वह हमेशा मुझसे कहते थे, 'यार तू बड़ा शरारती बच्चा है'। बहुत अधिक लोगों ने मुझे बच्चा नहीं कहा। मुझे अच्छा लगता था, और मैं हमेशा उनसे कहता था, 'अमरीश जी तुस्सी ग्रेट हो', और वह बच्चों की तरह खिलखिला बैठते थे। अमरीश जी आप हमेशा ग्रेट रहेंगे।"
इस पोस्ट के साथ ही खेर ने अपनी और अमरीश पुरी की एक तस्वीर साझा की। उनका निधन 12 जनवरी 2005 को हो गया था।
(इनपुट-आईएएनएस)
Latest Bollywood News