अनूप जलोटा का कहना है कि लोगों को उन्हें साधु-संत नहीं समझना चाहिए। वह भजन भी गाएंगे, गज़ल भी गाएंगे और 'जाम चलने लगे' भी गाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें साधु-संत की सम्मानित श्रेणी में न रखें। इसके बाद उन्होंने 'बेबी डॉल' और भोजपुरी गाना भी गाकर सुनाया।
अनूप जलोटा इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में 3 नवंबर को आएंगे। इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा उनसे कई सवाल पूछते नजर आएंगे। रजत शर्मा ने उनसे कहा- ''लोग कहते हैं उनसे यह भी पूछना चाहिए कि वह भजन सिंगर हैं, भक्ति की बात करते हैं...दूसरी तरफ गाते हैं जाम चलने लगे।''
इस पर अनूप जलोटा ने कहा- ''मुझे आप साधु-संत न समझिए। जब मैं भजन गाता हूं...भजन लगता है। जब मै गज़ल गाता हूं... गज़ल लगती है। जब मैं फिल्मी गाना गाता हूं...फिल्मी गाना लगता है। यह न समझिए कि मैं साधु-संतों की सम्मानित श्रेणी में आता हूं। मुझे आप एक कलाकार की तरह चाहें....कलाकार की तरह जानें...पसंद करते हैं करें...कहीं नहीं पसंद करते हैं तो न करें।'' ('आप की अदालत' में अनूप जलोटा ने कहा- जसलीन का कन्यादान करूंगा )