A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

हाल ही में टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के दौरान इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने गोल्ड मेडल जीता और अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बजाई गई नेशलन एंथम की धुन की तरफ यूजर्स का ध्यान गया।

ANU MALIK - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: ANUMALIKMUSIC ANU MALIK 

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से कंपोजर पर इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप लगाया है। हाल ही में टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के दौरान इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने गोल्ड मेडल जीता और अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बजाई गई नेशलन एंथम की धुन की तरफ यूजर्स का ध्यान गया। धुन को सुनने के बाद यूजर्स ने अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने आरोप लगाया कि अनु मलिक ने फिल्म 'दिलजले' के गाने को इजराइल के नेशनल एंथम से बनाया।    

यूजर्स ने आरोप लगाया कि साल 1996 में आई फिल्म 'दिलजले' के गाने 'मेरा मुल्क मेरा देश है' की धुन के लिए अनु मलिक ने इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराई है। अनु मलिक के खिलाफा इन आरोपों का सिलसिला ऐसा है कि उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। कई लोग अनु मलिक पर इस धुन को चुराने के आरोप लगाते नजर आए। 

देखें यूजर्स की तरफ से रिएक्शन

Latest Bollywood News