सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले आयुष शर्मा ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई जवाब दिए। चूंकि ओटीटी की तरफ दर्शकों का रुझान काफी बढ़ा है। ऐसे में आयुष ने ये बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ओटीटी के जरिए कैसे अपना समय बिताया।
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। आयुष ने इस प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'ओटीटी मनोरंजन का बहुत बड़ा जरिया बन गया था। क्योंकि टीवी शोज शूट नहीं हो रहे थे। मूवी शूट नहीं हो रही थी। सब कुछ थम गया था तो ओटीटी ही एकमात्र ऐसा कंटेंट था, जिसे लोग देख पा रहे थे। मेरे पिताजी ने भी कोरियन फिल्में देखना शुरू कर दिया और उनको कोरियन फिल्में पसंद आ गईं। मैंने भी काफी शोज देखे। अगर ओटीटी नहीं होता तो पेंडेमिक में क्या होता!'
Antim: The Final Truth Exclusive | लॉकडाउन में फिल्म बनने का कैसा रहा अनुभव जानिए आयुष शर्मा से
आयुष शर्मा ने अपनी फिल्म 'अंतिम' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मेरे लिए ये किरदार ज्यादा साइकोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन था। फिल्म स्टार्ट करने से पहले जब मैंने महेश सर से ये पूछा था कि ये इंसान (मेरा किरदार) ऐसा क्यों कर रहा है।'
Latest Bollywood News