A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत से ब्रेकअप के 2 साल बाद अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, 6 साल तक लिव इन में थे

सुशांत से ब्रेकअप के 2 साल बाद अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, 6 साल तक लिव इन में थे

अंकिता इस रिश्ते के टूटने से काफी टूट गई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस अंकिता कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।

अंकिता-सुशांत- India TV Hindi अंकिता-सुशांत

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता खत्म हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी एक दूसरे पर कमेंट नहीं किया। अंकिता इस रिश्ते के टूटने से काफी टूट गई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस अंकिता कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता ने अपने टूटे हुए रिश्ते पर बात की।

अंकिता ने कहा- हां सुशांत के साथ रिश्ता टूटने का असर मुझपर हुआ था, मैंने अपने काम से दूरी बना ली थी और खुद को ब्रेक दे दिया। मुझे इसकी जरूरत थी, उस वक्त मेरे दोस्त और मेरा परिवार मेरे साथ था।

अंकिता ने कहा उसके साथ रिश्ते में रहकर मैं खुद को प्यार करना भूल गई थी। मैं बस रिश्ते में जी रही थी अपने बारे में सोचना भूल गई थी। लेकिन अब मैंने सबक ले लिया है और खुद को प्यार करना सीख लिया है। अंकिता ने कहा- मुझे समझ में आ गया है कि मुझे कहां, कब और किसकी कितनी वैल्यू करनी है। मुझे रिश्तों और काम में बैलेंस करना भी आ गया है।

कंगना रनौत के साथ पर्दे पर नजर आने वाली अंकिता ने कहा मैं पुराने रिश्ते से बाहर निकल चुकी हूं।  निकल चुकी हूं और नए प्यार के लिए तैयार हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग की मुंबई टीम के सह-मालिक हैं।

Latest Bollywood News