A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानिए सलमान खान को सजा सुनाए जाने पर क्या रहा पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का रिएक्शन?

जानिए सलमान खान को सजा सुनाए जाने पर क्या रहा पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का रिएक्शन?

जोधपुर की एक अदालत ने खान को पांच साल की सजा सुनाई है और उन्हें फैसला सुनाए जाने के बाद राजस्थान शहर के केंद्रीय कारागर में ले जाया गया। 

<p>सलमान खान</p>- India TV Hindi सलमान खान

नई दिल्ली: कई पशु अधिकार समूहों ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। समूहों का कहना है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वहीं, कार्यकर्ताओं के एक वर्ग का कहना है कि अभिनेता को वन्यजीव अधिनियम के तहत अधिकतम सजा मिलनी चाहिए थी।

जोधपुर की एक अदालत ने खान को पांच साल की सजा सुनाई है और उन्हें फैसला सुनाए जाने के बाद राजस्थान शहर के केंद्रीय कारागर में ले जाया गया। पेटा, भारत के प्रवक्ता सचिन बंगेरा ने कहा, “ यह फैसला बताता है कि आप सलमान खान हैं या आम नागरिक, एक अदालत सच को सुनेगी और कानून अपना काम करेगा।”

पीपल फार एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स( पेटा), पीपल फॉर एनिमल्स( पीएफए), वाइल्डलाइफ एसओएस एंड ह्यूमन्स सोसाइटीने इस फैसले का स्वागत किया है। इस मामले में खान को पांच साल जेल की सजा मिली है और 10,000 रूपये का जुर्माना लगा है।

 

Latest Bollywood News