A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अनिल कपूर का खुलासा- फीमेल लीड वाली फिल्मों में बड़े एक्टर को लाना मुश्किल काम

अनिल कपूर का खुलासा- फीमेल लीड वाली फिल्मों में बड़े एक्टर को लाना मुश्किल काम

अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि महिलाओं पर केंद्रित फिल्म में किसी भी बड़े अभिनेता को लाना हमेशा मुश्किल होता है।

<p>अनिल कपूर</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अनिल कपूर

मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि महिलाओं पर केंद्रित फिल्म में किसी भी बड़े अभिनेता को लाना हमेशा मुश्किल होता है। ‘बेटा’, ‘जुदाई’, ‘ लाडला’ जैसी मजबूत महिला किरदारों वाली फिल्मों में काम कर चुके 62 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दौर में फिल्म उद्योग के लोगों ने उन्हें ऐसी फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी जिसमें महिलाओं का किरदार पुरुष किरदार से ज्यादा बेहतर या उनके बराबर हो। 

कपूर ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘ जब मैंने ‘जुदाई’ जैसी फिल्म की तो फिल्म उद्योग के कई लोगों को आश्चर्य हुआ कि मैं ऐसी फिल्में क्यों कर रहा हूं?’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं हमेशा वैसी फिल्में करता रहूंगा जिसमें या तो मेरे लिए अच्छा किरदार होगा या फिर कहानी अच्छी होगी।’’

अभिनेता ने अपने प्रोडक्शन वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में पुरुष किरदार के लिए अभिनेता तलाशने में उन्हें काफी मुश्किलें आई। कई बड़े अभिनेताओं ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। 

उन्होंने बताया कि ‘खूबसूरत’ की प्रोड्यूसर रिया कपूर (अनिल कपूर की छोटी बेटी) ने इस दौरान फवाद खान के बारे में उन्हें बताया था। अभिनेता का कहना है कि एक प्रोड्यूसर के रूप में वह और उनकी बेटी रिया महिलाओं को केंद्र में रखकर फिल्म बनाना चाहते हैं। कपूर अभी ‘पागलपंती’, करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ ,‘मलंग’ और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा पर बन रही बायोपिक में काम कर रहे हैँ। 

ये भी पढ़ें:

De De Pyaar De Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल 

अर्जुन रामपाल प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला सेलिब्रेट कर रहे हैं Babymoon, दोनों की रोमांटिक तस्वीर वायरल

Latest Bollywood News