मुंबई: अभिनेत्री शुभांगी आत्रे ने बुधवार को अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया। शुभांगी ने एक बयान में कहा, "मेरे जन्मदिन का जश्न खास होता है। मेरे पिता और पति मेरे लिए सरप्राइज के साथ हमेशा तैयार रहते हैं। मैं जाहिर नहीं कर सकती कि खुशी से भरे उन बच्चों से मिलने के बाद मुझे कितनी खुशी महसूस हुई।"
उन्होंने कहा, "एक दिन हमने वहां एक बच्चे का जन्मदिन मनाया था। उसी पल मैंने तय कर लिया था कि मैं अपना अगला जन्मदिन उन बच्चों के साथ मनाऊंगी। मेरे पिता और पति को धन्यवाद, जिन्होंने उनके साथ मेरा जन्मदिन मनाने की व्यवस्था की।"
शुभांगी हास्य टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी के किरदार में नजर आती हैं।
Latest Bollywood News