A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'ऐंजल' के सिंगर ताहिर को जान से मारने की धमकी, छोड़ा पाकिस्तान

'ऐंजल' के सिंगर ताहिर को जान से मारने की धमकी, छोड़ा पाकिस्तान

अपने 'ऐंजल' गाने से सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर ताहिर शाह ने अचानक ही पाकिस्तान छोड़ दिया है। दअसल उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और इसी के बाद से वह पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं।...

tahir- India TV Hindi tahir

नई दिल्ली: अपने 'ऐंजल' गाने से सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर ताहिर शाह ने अचानक ही पाकिस्तान छोड़ दिया है। दअसल उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और इसी के बाद से वह पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं। हालांकि इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि पाकिस्तान छोड़कर कहां गए हैं। ताहिर के एजेंट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, अपने संगीत से प्यार फैलाने वाले पाकिस्तानी सिंगर को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

इसे भी पढ़े:-

एजेंट का कहना है कि, "ताहिर ने हाल ही में पाकिस्‍तान की पहली ऑनलाइन फिल्‍म से अपने अभिनय करियर की भी शुरुआत की है। लेकिन ऐसा लगता है कि उनसे नफरत करने वालों को यह पसंद नहीं आई। शायद इसीलिए उन्हे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।" उन्होंने यह कहा कि ताहिर इस बात से बहुत परेशान हो गए थे लाख कोशिशों के बाद भी सरकार की तरफ से भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई। इस बात से उनका दिल टूट गया और उन्होंने आखिरकार पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया।

ताहिर 2013 में आए अपने पहले गाने 'आई टू आई' से सुर्खियों में छा गए थे। इसके बाद उनके गाने 'एंजेल' ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की।

Latest Bollywood News