रणवीर सिंह- आलिया भट्ट स्टारर और जोया अख्तर के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर 2020 के लिए नॉमिनेट किया गया है। 92 अकेदमी अवार्ड में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिचर फिल्म की कैटेगरी में 'गली बॉय' नॉमिनेट हुई है। बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कि गई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रणवीर सिंह इस फिल्म में ऐसे लड़के के रोल में थे जो मुंबई के धारावी के झुग्गी-झोपड़ी में रहता है लेकिन उसका सपना है कि वह बहुत बड़ा रैपर बने।
इन फिल्मों को पछाड़ कर गली बॉय पहुंचा ऑस्कर
Anandi Gopal
आनंदी गोपाल
AndhDhun,
अंधाधुन
Article 15,
आर्टिकल 15
बाबा
बधाई हो
बदलम बंदीशाला
बुलबुल कान सिंह
चाल जीवी लाइये
डियर कॉमरेड
घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूं
गली बॉय
हीलारो
केसरी
कोथो
कुरुक्षेत्र
मैं घाट: क्राइम नंबर 103/2005
नगर कृतन
ओलू
ओथाथा सेरूपा साइज 7
पाहुना: The Little Visitors
Super Deluxe
Tarikh - A Timeline,
द ताशकंद फाइल
उरी: The Surgical Strike
Uyare and
Vada Chennai
Also Read:
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर के लिए नामित
रणवीर- आलिया की Gully Boy 'ऑस्कर 2020' के लिए नॉमिनेट, देखिए फिल्म से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें
Latest Bollywood News