अमिताभ ने सप्लाई वॉरियर्स को किया सलाम, लोगों से जमाखोरी ना करने की गुजारिश की
अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करके लोगों से जमाखोरी ना करने को कहा है, साथ ही उन तमान लोगों को आभार व्यक्त किया है जो घर-घर लोगों को सामान पहुंचा रहे हैं।
नई दिल्ली:बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अमिताभ सप्लाई वॉरियर्स को धन्यवाद कहते दिख रहे हैं।
अमिताभ कह रहे हैं- ''एक तरफ जब सारा देश पीएम मोदी के कहने पर लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे सप्लाई वॉरियर्स हैं जिन्हें काम करना पड़ रहा है। जिनमें ट्रक ड्राइवर, सामान की लोडिंग अनलोडिंग करने वाले, बंदरगाहों में कार्यरत कर्मचारी, एयरइंडिया के पायलेट्स और क्रू, खाद्य और दवाई पहुंचाने में जुटे लोग।''
अमिताभ ने आगे कहा- ''स्थानीय दुकानदार और डिलिवरी में जुटे भाई बहन जो दूध और अन्य खाने के सामान मुहैया करा रहे हैं या घर पहुंचा रहे हैं। जिनकी वजह से सहजता से हमें सबकुछ आसानी से मिल रहा है। बाकी देशवासियों से कहना है कि जमाखोरी ना करें, घर में रहे सुरक्षित रहे।''
हाल ही में अमिताभ ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता गाते नजर आ रहे हैं। अमिताभ के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है और उनके कविता पढ़ने के अंदाज को खूब सराहा जा रहा है।
वीडियो में अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता 'है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है' गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा है, 'मैं अपने बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा और ताकत को दर्शाती है। उसी तरह गा रहा हूं, जैसे बाबूजी कवि सम्मेलन में गाया करते थे, जिसमें मैं उनके साथ जाया करता था।'
अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर लोग अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं और लोगों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले समय में चार फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो शामिल है। हाल ही में अमिताभ की फिल्म झुंड का ट्रेलर आउट हुआ था फिल्म में वो कोच के रोल में नजर आने वाले हैं। अमिताभ इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से सेल्फ क्वारंटीन हैं और घर से ही अमिताभ अपने फैन्स को हर रोज कुछ ना कुच पोस्ट करके कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं।