अमिताभ बच्चन ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए की प्रार्थना, वायरल हो रहा है ये ट्वीट
रेमो डिसूजा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक आया था।
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक आने के बाद आनन-फानन में इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई, जिसके बाद उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने बताया कि अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है। इस खबर के सामने आने के बाद सिनेमाजगत में हलचल मच गई थी। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स रेमो का हाल-चाल जानने के लिए फौरन अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी रेमो की तबीयत के लिए प्रार्थना की है।
अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेमो कुछ प्रतिभागियों द्वारा बिग बी के गानों पर परफॉर्म करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वो कह रहे हैं, 'मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं। ये वाला डायलॉग हमेशा मेरे दिमाग में था कि कोई इसके आसपास भी नहीं जा सकता। उनकी परफॉर्मेंस के बाद मुझे ये जरूर याद रहेगा।'
इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने रेमो के लिए लिखा- 'जल्दी ठीक हो जाओ रेमो.. प्रार्थना.. और तुम्हारी विशेज के लिए धन्यवाद।'
यहां देखिए वो परफॉर्मेंस, जिसकी रेमो तारीफ कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है- 'उफ्फ और क्या कहता सकता हूं मैं..।'
आपको बता दें, रेमो डिसूजा कोरियोग्राफर के बाद डायरेक्टर बने और कई बड़ी फिल्में दीं। रेमो ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 का डायरेक्शन किया है। इसके अलावा एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी सुपहिट डांस फिल्में रेमो ने निर्देशित की हैं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी इसी साल जनवरी में रिलीज हुई है, इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म में रेमो के साथ काम करने वाले तमाम कोरियोग्राफर भी अहम रोल में थे।
रेमो अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिसमें IIFA, जी सिने और स्टार डस्ट जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स शामिल हैं। रेमो खुद की डांस एकेडमी भी चलाते हैं और युवाओं को डांस ट्रेनिंग भी देते हैं। फिल्मों के अलावा रेमो कई डांस शोज को जज कर चुके हैं। इनमें 'डांस इंडिया डांस', 'झलक दिखला जा' और 'डांस प्लस' रियलिटी शो शामिल हैं।