A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Birthday: अमित से 'बिग बी' बनने तक की कहानी जरूर पढ़ें

Happy Birthday: अमित से 'बिग बी' बनने तक की कहानी जरूर पढ़ें

नई दिल्ली: सांवले रंग और लंबे कद से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन सब के लिए खास है। उन्होंने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया

अमिताभ बच्चन की शादी अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुई। उनसे उनकी पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में हुई थी। अमिताभ की एक बेटी श्वेता नंदा और बेटा अभिषेक बच्चन हैं। दोनों की शादी हो गई है। अमिताभ का एक नाती, एक नातिन और एक पोती आराध्या भी है।

अभिताभ ने हिंदी सिनेमा में 'जंजीर', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'खुदा गवाह', 'कुली', 'कुंवारा बाप', 'फरार', 'शोले', 'चुपके चुपके', 'कसमें वादे', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मि. नटवरलाल', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'सिलसिला', 'शान', 'लावारिस' और 'शक्ति' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे रियलिटी शो से भी दर्शकों को अपना दिवाना बनाया। अमिताभ ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Latest Bollywood News