A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड छोटे पर्दे के भी महानायक हैं अमिताभ बच्चन

छोटे पर्दे के भी महानायक हैं अमिताभ बच्चन

मुंबई: एक जमाना था जब फ़िल्मी सितारे केवल फिल्म के परदे पर ही चमकते थे, वो छोटे परदे यानि की टेलीविज़न पर किसी भी रूप मे दिखना पसंद नहीं करते थे। क्यूकी ये माना जाता

शाहरुख़ खान की एंकरिंग मे एक अकड़ और बद्तमीज़ एंकर दिखाई देता था जो लोगों को अच्छा नहीं लगता था, वही अमिताभ बच्चन की विनम्रता के कारण ही वो लोगों को अपने से लगते थे। शो के चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन की फिर वापसी हुई और इसका पहला एपिसोड उनके जन्मदिन के दिन प्रसारित किया गया। दर्शकों ने इस सीजन जिसका नाम KBC4 था को भी हाथों हाथ लिया। 2011 में इस शो का 5वां सीजन आया जिसके होस्ट फिर अमिताभ बच्चन ही थे।

इस बार इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े। 2012 में इस शो का छठा सीजन आया जिसमें बच्चन साहब की शानदार एंकरिंग के कारण इस शो ने टीआरपी के सारे पुराने रेकॉर्ड तोड़ दिए। इस शो की टीआपी 6.7 थी, 2013 में KBC का सातवां सीजन आया। KBC 7 को "कौन बनेगा महा करोड़पति" के नाम से भी बुलाया गया। इस सीजन में भी बिग बी की एंकरिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया, अगले साल यानि की 2014 में KBC8 आया जिसकी शूटिंग पहली बार मुंबई से बाहर सूरत मे की गई। अमिताभ को फिर से ऑडियंस का प्यार मिला।

2014 में ही अमिताभ बच्चन ने "युद्ध" नाम के टेलीविज़न सीरियल में अभिनय किया, इस सीरियल को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली, पर ये सीरियल कुछ खास पसंद नहीं किया गया पर इसमें भी ऑडियंस को अमिताभ बच्चन का काम पसंद आया!

Latest Bollywood News