A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड छोटे पर्दे के भी महानायक हैं अमिताभ बच्चन

छोटे पर्दे के भी महानायक हैं अमिताभ बच्चन

मुंबई: एक जमाना था जब फ़िल्मी सितारे केवल फिल्म के परदे पर ही चमकते थे, वो छोटे परदे यानि की टेलीविज़न पर किसी भी रूप मे दिखना पसंद नहीं करते थे। क्यूकी ये माना जाता

2000 में अमिताभ बच्चन ने टेलीविज़न पर अपनी पहली और धमाकेदार पारी की शुरुवात की शो "कौन बनेगा करोड़पति" से। ये शो इंडियन अडाप्टेशन था ब्रिटिश टीवी के गेम शो "हु वांट्स टू बी अ मिलिनेअर" का। ये वो वक्त था जब फ़िल्मी सितारे टीवी को नीची नज़रो से देखते थे और उसपर काम करना अपनी शान के खिलाफ समझते थे पर अमिताभ बच्चन ने ये धारणा पूरी तरह बदल दी।

टेलीविज़न पर आ जाने से महा नायक अब हर घर मे जगह बना चुके थे और लोगों के दिलों में भी उनके प्रति प्यार और सम्मान बढ़ता गया। अमिताभ बच्चन को 85 एपिसोड्स करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए मिले थे जिससे उन्होंने अपने कर्जे को चुकाया!

उस समय 2000 में KBC का पहला सीजन जब से शुरू हुआ था तब सड़के खली हो जाया करती थी, लोगों ने इस शो को बेहद पसंद किया जिसका कारण अमिताभ बच्चन की दमदार एंकरिंग थी। 2005 में इस शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ जहां एक बार फिर ऑडियंस ने इसको खूब सराहा। 2006 में अमिताभ बच्चन ख़राब सेहत के चलते ये शो नहीं कर सके।

2007 में इस शो का थर्ड सीजन आया जिसकी एंकरिंग शाहरुख़ खान ने की पर लोगों को शाहरुख बतौर एंकर जमे नहीं जिसका असर टीआरपी (टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट) पर भी दिखा। 2009 में अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो बिग बॉस के थर्ड सीजन की एंकरिंग की जिसमे एक बार फिर ऑडियंस ने उनको पसंद किया। 2010 में अमिताभ बच्चन ने KBC में फिर वापसी की।

Latest Bollywood News