कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर हस्तियां इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने करीब 45 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है, जो उनकी फिल्म शोले के प्रीमियर की है।
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ उनके पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन नज़र आ रही हैं। बिग बी ने कैप्शन में इस तस्वीर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने लिखा, 'शोले के प्रीमियर पर.. 15 अगस्त 1975 को मिनर्वा में.. मां, बाबूजी, जया.. कितनी सुंदर लग रही है जया.. ।'
बिग बी ने आगे लिखा, 'ये 35 एमएम के प्रिंट का प्रीमियर था.. 70 एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट, पहली बार भारत में कस्टम में फंस गया था... लेकिन प्रीमियर के आधी रात के बाद खबर आई कि 70 एमएम का प्रिंट कस्टम से बाहर आ गया है... हमने रमेश जी को बताया और मिनर्वा में लाने के लिए कहा.. और फिर 70 एमएम के स्टीरियो पर पहली भारतीय फिल्म.. मैं विनोद खन्ना के साथ बालकनी की फर्श पर बैठ गया और सुबह के तीन बजे तक इस अद्भुत परिणाम को देखा था।'
बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान और असरानी सहित कई उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गानों तक, सभी खूब हिट हुए थे।
Latest Bollywood News