A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'टीई3एन' ट्रेलर आउट: इसमें नहीं हुआ खूबसूरत सेट का इस्तेमाल, ये फिल्म दिखाएगी जिंदगी का आईना

'टीई3एन' ट्रेलर आउट: इसमें नहीं हुआ खूबसूरत सेट का इस्तेमाल, ये फिल्म दिखाएगी जिंदगी का आईना

अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी फिल्म 'टीई3एन' का शानदार ट्रेलर आज जारी हो चुका है।

amitabh- India TV Hindi amitabh

नई दिल्ली: रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'टीई3एन' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में अमिताभ दादा के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह एक ऐसे दादा कि कहानी है जो अपनी लापता पोता को ढूंढने रहा है और उसे किसी भी तरह से इंसाफ दिलाना चाहता है।

इसे भी पढ़े:- पहचानिए अमिताभ बच्चन के साथ यह युवा प्रशंसक कौन है?

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। अमिताभ ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च समारोह में कहा, "हम चाहते हैं कि दर्शक फिल्म का प्रचार करें। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए लोगों से यह पूछना कि हम फिल्म का प्रचार कैसे कर सकते हैं, एक अनोखा तरीका है।"

उन्होंने कहा, "रिभु चाहते थे कि मैं परिवार की त्रासदी को लेकर एक कमजोर व्यक्ति का किरदार निभाऊं।"

फिल्म 'टीई3एन' को पहला लुक कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस पोस्टर में अमिताभ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक स्कूटर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में विद्या बालन एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। बिग बी ने कहा, "इस फिल्म के लिए कहीं कोई सेट नहीं तैयार किया गया। आपको फिल्म में जो भी लोकेशन्स नजर आ रही हैं, वे सभी असली जगह हैं। यही उनकी आकर्षण है।"

फिल्म का निर्माण 'कहानी' के निर्देशक सुजॉय घोष ने किया है और यह फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगली स्लाइड में देखिए 'टीई3एन' का जबरदस्त ट्रेलर:-

Latest Bollywood News