A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस काम में बेटी श्वेता की मदद लेते हैं महानायक अमिताभ बच्चन

इस काम में बेटी श्वेता की मदद लेते हैं महानायक अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने बुधवार को श्वेता के पहले उपन्यास 'पैराडाइज टावर्स' के लॉन्च पर मीडिया से यह बात कही।

<p>अमिताभ-श्वेता</p>- India TV Hindi अमिताभ-श्वेता

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी पुत्री श्वेता बच्चन सही कहानी चुनने में उनकी बहुत मदद करती हैं। अमिताभ ने बुधवार को श्वेता के पहले उपन्यास 'पैराडाइज टावर्स' के लॉन्च पर मीडिया से यह बात कही। अमिताभ ने कहा, "वह परिवार में सबसे बेहतरीन अदकार हैं। वह चीजों को बहुत समझदारी से देखती हैं और घर, शहर, देश या दुनिया में होने वाली कई घटनाओं पर मैं उनकी राय लेता हूं। उनके पास अपने विचार हैं। कई बार हम उस फिल्म के नतीजे पर भी चर्चा करते हैं जिसमें मैंने काम किया हो या उन्होंने देखा हो। मुझे कहना होगा कि वह हमेशा सही होती हैं।"

बिग बी ने कहा, "जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा करेगी, तब फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करती है। जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा नहीं कर पाएगी, तब फिल्म अच्छा नहीं करती। कई बार मैंने उनके साथ फिल्म की कहानी भी साझा की है। मुझे दुख है कि मैं पहले ऐसा नहीं कर पाया लेकिन हाल में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मैं जिस चीज पर काम करता हूं, उस पर बहुत समझदारी से मुझे अपने विचार देती हैं।"

जब श्वेता की मां जया बच्चन से यह पूछा गया कि वह अपनी बेटी के लेखिका बनने पर कैसा महूसस कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं जानती थी कि वह ऐसा करेगी। जब वह छोटी थी, तभी मुझे यह एहसास हो गया था कि वह लिखेगी। यह एक मां की दूरदíशता थी और मैं समझती हूं कि वह करण जौहर के स्क्रीनप्ले लिखने के तरीके से प्रेरित है क्योंकि जिस तरह से वह अपनी फिल्मों में किरदार के बारे में जानकारी देते हैं, उसी का उपयोग श्वेता ने अपनी किताब में भी किया है।"

'पैराडाइज टावर्स' की कहानी मुंबई के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने वाले निवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

Also Read:

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर लगाए ये संगीन आरोप

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Latest Bollywood News