A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखिए लोग क्या-क्या बोल रहे हैं

अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखिए लोग क्या-क्या बोल रहे हैं

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर डाली है, जिसे देखकर फैंस के अजीब अजीब रिएक्शन आ रहे हैं। 

<p>अमिताभ बच्चन</p>- India TV Hindi अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर डाली है, जिसे देखकर फैंस के अजीब अजीब रिएक्शन आ रहे हैं। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने रजाई ओढ़ी है, और वो इस तरह ओढ़ी है कि वो पूरे ढक गए हैं, सिर्फ उनका चेहरा नजर आ रहा है। 

दरअसल अमिताभ बच्चन फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने रूस गए हुए थे, वहां काफी ठंड थी तो अमिताभ ने कंबल ओढ़कर तस्वीर शेयर की ये दिखाने के लिए कि उन्हें कितनी ठंड लग रही है, लेकिन तस्वीर देखकर फैंस हंसने लगे, कुछ ने तो कमेंट करके यह भी कह दिया कि सर आप बूढ़े हो गए हैं। कोई उन्हें भूतनाथ कह रहा है तो कोई उन्हें दो पेग लगाने की सलाह दे रहा है। फैंस को हंसने का मौका मिल गया और वो खूब मजे ले रहे हैं।

बता दें, अमिताभ बच्चन जल्द ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News