A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने बताया Selfie का हिंदी में मतलब, पढ़कर हंसी से लोट पोट हो जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन ने बताया Selfie का हिंदी में मतलब, पढ़कर हंसी से लोट पोट हो जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन ने सेल्फी के लिए एक हिंदी शब्द चुना है। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Amitabh bachchan- India TV Hindi Amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह राजनीतिक, सोशल या कोई भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। वह सोशल मीडिया पर इन सभी मुद्दों के बारे में बात करते रहते हैं। इस बार उन्होंने कुछ दिलचस्प सा शेयर किया है। इस बार पोस्ट शेयर कर बताया है सेल्फी को हिंदी में क्या कहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सभी के साथ यह इंफार्मेशन शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया-  लंबे समय से सेल्फी के लिए हिंदी शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा था। मेरे पास कई सुझाव भी आए। मगर वह मुझे सुनिश्चित नहीं पाए। जिसके बाद मैंने खुद इसका हिंदी नाम ढूंढा- 'वदय सह उसच :' व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। वह 'झुंड', 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं।

Also Read:

सारा अली खान को नीता अंबानी और आमिर खान ने दी थी ग्रेजुएशन की डिग्री, पुरानी वीडियो हुई वायरल

'रामायण' मूवी में क्या प्रभास निभाएंगे रावण का किरदार, ऋतिक रोशन संग पहली बार आएंगे नज़र?

Latest Bollywood News