A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आखिर क्यों अमिताभ बच्चन नहीं होंगे क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के समारोह में शामिल

आखिर क्यों अमिताभ बच्चन नहीं होंगे क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के समारोह में शामिल

अमिताभ बच्चन ने अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार व्यक्तित्व का जादू दुनियाभर में बिखेरा है। हाल ही में उन्हें ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से इस समारोह का निमंत्रण अमिताभ को भी भेजा गया था। लेकिन...

amitabh- India TV Hindi amitabh

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार व्यक्तित्व का जादू दुनियाभर में बिखेरा है। हाल ही में उन्हें ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से इस समारोह का निमंत्रण अमिताभ को भी भेजा गया था। लेकिन मेगास्टार बिग बी ब्रिटेन में शाही परिवार की ओर से आयोजित किए जा रहे 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' के रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे। इस माह के अंत में होने वाले 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' लॉन्च के लिए ब्रिटेन का शाही परिवार ने आयोजित विशेष रिसेप्शन का आयोजन कर रहा है।

इसे भी पढ़ेें:-

अमिताभ के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, "यह सच है। अमिताभ को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और बकिंघम पैलेस से 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' के रिसेप्शन का निमंत्रण मिला है, लेकिन कुछ प्रतिबद्धिताओं के कारण वह इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।"

इन दिनों अमिताभ राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी अपनी आगामी फिल्म 'सरकार-3' के ट्रेलर लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, जो मार्च के पहले सप्ताह में जारी होन वाला है। इस फिल्म के अलावा बिग बी फिल्मकार अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'ड्रेगन', कबीर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और 'आंखें-2' में भी नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News