मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने आगामी धारावाहिक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपने इस शो के साथ वह एक बार फिर से छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बिग बी ने हाल ही में कहा है कि विषय, वस्तु मायने रखती है और भले ही कितनी भी प्रौद्योगिकी में उन्नति हो जाए वह टेलीविजन के विकास को नहीं रोक सकेगी। मेगास्टार से जब पूछा गया कि क्या वेब सीरीज पारंपरिक टीवी के लिए एक खतरा है तो इस पर उन्होंने कहा, “हर गुजरते महीने के साथ ही एक नई प्रौद्योगिकी आती है लेकिन अच्छी विषय वस्तु ही हमेशा चलती है। मेरा मनना है कि अगर विषय वस्तु मजबूत, शुद्ध और अच्छी है तो कोई भी उन्नत प्रौद्योगिकी उसे नहीं रोक पाएगी।“
हाल ही में आयोजित किए गए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9वें संस्करण को लेकर संवाददाता सम्मेलन के इतर बोल रहे थे। महानायक ने कहा कि जब भी ‘केबीसी’ के लिए उनसे संपर्क किया जाता है तो वह सम्मानित और अनुग्रहित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं और सोनी टेलीविजन एक परिवार की तरह है। हम इस कार्यक्रम को व्यावसायिक प्रस्ताव के तौर पर नहीं देखते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कई प्रतिभागियों का जीवन बदलने वाला रहा है। मुझे यह मानने में हिचक नहीं है कि यह मेरे लिए भी जीवन बदलने वाला रहा है।“
गौरलतब है कि अपने इस शो के अलावा अमिताभ बच्चन को जल्द आगामी फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में देखा जाएगा। (सुनील ग्रोवर ने दिया कपिल शर्मा को खास संदेश, क्या शो में करेंगे वापसी)
Latest Bollywood News