A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने की जैकी भगनानी की अहम संदेश वाली फिल्म 'कार्बन' की प्रशंसा

अमिताभ बच्चन ने की जैकी भगनानी की अहम संदेश वाली फिल्म 'कार्बन' की प्रशंसा

जैकी भगनानी द्वारा निर्मित लघु फिल्म 'कार्बन' को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित इस फिल्म की काफी प्रशंसा की जा रही है। अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म का खूब तारीफें की हैं।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Amitabh Bachchan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जैकी भगनानी द्वारा निर्मित लघु फिल्म 'कार्बन' को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित इस फिल्म की काफी प्रशंसा की जा रही है। हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म की तारीफों के पुल बांधे थे। अब महानायक अमिताभ बच्चन भी 'कार्बन' से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने हाल ही में जैकी की इस फिल्म की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने मुंबई पुलिस को समर्पित लघु फिल्म 'करता तू धरता तू' को भी सराहा है।

अमिताभ ने मंगलवार को ट्विटर पर 'कार्बन' का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "भगनानी जूनियर (जैकी) की लघु फिल्म। प्रासंगिक और महत्वपूर्ण! पृथ्वी ग्रह की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण लघु फिल्म।" मैत्रेयी बाजपेयी और रमीज इल्हाम खान निर्देशित 'कार्बन' ग्लोबल वार्मिग पर आधारित एक लघु साइंस फिक्शन है। फिल्म में जैकी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राची देसाई भी हैं।

अमिताभ ने लघु फिल्म 'करता तू धरता तू' की भी तारीफ की। दिव्यांश पंडित निर्देशित यह फिल्म मुंबई पुलिस को समर्पित है। अमिताभ ने इस लघु फिल्म का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया, "श्रद्धा से भरपूर यह फिल्म उन लोगों को समर्पित है, जिन्हें हम ज्यादातर भूल जाते हैं..मुंबई पुलिस।" बता दें कि 'कार्बन' में जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकि और प्राची देसाई अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। (सनी देओल और बॉबी देओल को हर दिन जरूर करना पड़ता है ये काम)

Latest Bollywood News