बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने लेटर पर अपने हाथ से लिखा एक नोट शेयर किया और बताया कि वो फिर से पेपर पर लिखने की आदत वापस डालना चाहते हैं, क्योंकि ये दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है। इस पर कई सेलेब्स ने भी हामी भरी, लेकिन कार्तिक आर्यन के मजेदार कमेंट ने लोगों का ध्यान खींच लिया।
अमिताभ बच्चन ने जो नोट शेयर किया है, उस पर लिखकर बताया है कि लिखने से सोचने और समझने की प्रक्रिया पर कैसा असर पड़ता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैंड राइटिंग को वापस लाओ, ये दिमाग के लिए अच्छा है।"
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' को पूरे हुए 15 साल, बिग बी ने शेयर की कविता
इस पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कमेंट किया कि "आपने सही कहा अमित जी। मैं आज भी सब कुछ पेन से पेपर पर लिखती हूं। ये मेरे लिए सीखने का एकमात्र तरीका है।"
Image Source : कार्तिक आर्यन ने किया कमेंटकार्तिक आर्यन ने किया कमेंट
वहीं, कार्तिक आर्यन ने लिखा, "मैं डॉक्टर फैमिली से हूं सर, मेरी हैंडराइटिंग देखकर शायद आप ऐसा नहीं बोलेंगे।" कार्तिक का ये मजेदार कमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की मूवी गुलाबो सिताबो ऑनलाइन रिलीज हुई थी। अब उनकी मूवी झुंड 20 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से नागराज मंजुले बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले थे।
Latest Bollywood News