10 मई को सभी मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मां तेजी बच्चन से जुड़ी यादों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनकी जिंदगी बनाई। अपने जीवन के सबसे अहम पल के बारे में बताते हुए बिग ने लिखा कि बड़ी फिल्मों की रिलीज से लेकर, कूली के सेट पर घायल होने के बाद ठीक होकर घर लौटने तक, उनकी मां हर पल उनके साथ मौजूद थीं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग लिखने की शुरुआत में मां तेजी बच्चन की शादी की तस्वीर शेयर की।
Image Source : Amitabh Bachchan Blogअमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन
इसके बाद उन्होंने खुद के संग अपनी फोटो साझा की। कैप्शन में लिखा, 'इलाहाबाद में, शायद मेरे लिए पहला सचेत क्षण कि मेरे लिए फोटोग्राफ का मतलब क्या है.. कभी नहीं सोचा था कि ये एक जीवन रेखा बन जाएगी- फोटो। ये बुश शर्ट खास थी.. उन दिनों फैशन में भी थी। लेकिन मां ने इसे बनाया था.. उनका फैशन सेंस हमेशा सर्वोच्च था।'
Image Source : Amitabh Bachchan Blogअमिताभ बच्चन ने मां के साथ शेयर की फोटो
स्टाइल के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक और फोटो शेयर की, जिसमें एक वेडिंग रिसेप्शन में जामवार शॉल के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'मनमोहन देसाई के बेटे केतन और शम्मी कपूर जी की बेटी कंचन की वेडिंग रिसेप्शन को एक फेमस पत्रिका कवर कर रही थी। उन्होंने लिखा कि मैं एक कालीन पहनकर आया था। लगता है कि वो कश्मीर के जामवार शॉल के बारे में नहीं जानते थे। विशेष रूप से तैयार किए गए और दुर्लभ प्राचीन शॉल।'
Image Source : Amitabh Bachchan Blogअमिताभ बच्चन ने मां के साथ पुरानी फोटो शेयर की
बिग बी ने अपनी मां के बारे में आगे लिखा, 'हम पूरे दिन मां के साथ रहते थे। कोई भी अवसर हो या कोई भी हालात.. वो हमेशा साथ होती थीं। गाइड करती थीं.. ध्यान रखती थीं..कभी आशावादी, कभी प्रेरक..।'
Image Source : Amitabh Bachchan Blogअमिताभ बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि हर दिन मां का दिन होता है।भावों में उनके लिए कई शब्द आते हैं.. भावनाएँ समान हैं.. वो कहते हैं इस खास दिन पर कुछ कहो.. कह दिया.. लेकिन हर दिन उसका है.. हमेशा होगा।'
बिग बी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सभी मांओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि हर दिन मां का होता है।
Latest Bollywood News