A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फॉलोवर्स घटने के बाद ट्विटर के अधिकारियों से मिलने पहुंच गए अमिताभ, और फिर...

फॉलोवर्स घटने के बाद ट्विटर के अधिकारियों से मिलने पहुंच गए अमिताभ, और फिर...

बच्चन ने इस माह की शुरुआत में ट्विटर में फालोवर्स की घटती संख्या के बाद इस सोशल मीडिया साइट को छोड़ने की चेतावनी दी थी।

अमिताभ बच्चन- India TV Hindi अमिताभ बच्चन

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कार्यप्रणाली समझने के लिए इसके कुछ अधिकारियों से मुलाकात की। बच्चन ने इस माह की शुरुआत में ट्विटर में फालोवर्स की घटती संख्या के बाद इस सोशल मीडिया साइट को छोड़ने की चेतावनी दी थी।

बिग बी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "समुद्र के उस पार से ट्विटर की टीम ने आकर मुझसे मुलाकात की और बताया कि ट्विटर कैसे काम करता है। धन्यवाद।"

बीती एक फरवरी को अमिताभ ने यह कहकर ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी ट्विटर उसके फालोवर्स की संख्या घटा रहा है। उस समय ट्विटर में बिग बी के फालोवर्स की संख्या 3.3 करोड़ से घटकर 3.29 करोड़ हो गई थी। वर्तमान में उनके ट्विटर फोलोवर्स की संख्या 3.31 करोड़ है।

अमिताभ आने वाले समय में '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं।

Latest Bollywood News