A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने ढूंढ लिया मास्क का हिंदी अनुवाद, लेकिन लड़खड़ा जाएगी आपकी जुबान

अमिताभ बच्चन ने ढूंढ लिया मास्क का हिंदी अनुवाद, लेकिन लड़खड़ा जाएगी आपकी जुबान

अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का कस्टमाइज मास्क भी पहना हुआ है।

अमिताभ बच्चन ने ढूंढ लिया मास्क का हिंदी अनुवाद- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन ने ढूंढ लिया मास्क का हिंदी अनुवाद

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। ऐसे में बिग बी भी अक्सर प्रेरित करने वाले पोस्ट शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मास्क को लेकर मजेदार बात लिखी है। उन्होंने बताया है कि मास्क का हिंदी अनुवार ढूंढ लिया है, लेकिन इसे बोलना नामुमिकन सा है।

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का कस्टमाइज मास्क पहने हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ' मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद, मास्क का का अनुवाद मिल गया ! "नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका !' फैंस का कहना है कि ये किसी टंग ट्विस्टर से कम नहीं है। लोगों की जुबान तक लड़खड़ा जाएगी। 

अमिताभ बच्चन ने 'मिली' में शूट किया था पहला ड्रंक सीन, पत्नी जया के साथ शेयर किया आर्टवर्क

कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी, जिसके दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। इसे शुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया गया। 

अपकमिंग फिल्म की बात करें तो बिग बी 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। लॉकडाउन से पहले इसकी शूटिंग हो रही थी, जो अभी रुकी हुई है। 

 

Latest Bollywood News