A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन का संदेश: मन में पड़ी कड़वाहट को 'क्वारंटीन' करें, 'वेंटिलेटर' पर जाने से बच जाएगा रिश्ता

अमिताभ बच्चन का संदेश: मन में पड़ी कड़वाहट को 'क्वारंटीन' करें, 'वेंटिलेटर' पर जाने से बच जाएगा रिश्ता

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

amitabh bachchan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया संदेश

इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है। देश में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की नसीहत दी जा रही है। इस बीच बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल घड़ी में शानदार मैसेज दिया है।

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो दिल पर हाथ रखते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आइए मन के किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारंटीन (quarantine) करें क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर (ventilator) पर जाने से रुक जाए।'

काम को लेकर बात करें तो बिग बी वर्तमान में 12 जून को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

इसे 'पीकू' से मशहूर हुईं जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है, जिसके साथ बच्चन ने 'पीकू' में काम किया था।

आयुष्मान खुराना सह-अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' को इस साल के शुरू में थिएटर में रिलीज के लिए तय किया गया था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News