मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में अपनी आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सरकार श्रृंखला की फिल्मों में राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह हमेशा सत्ता में बैठे लोगों के जीवन के प्रति आकर्षित रहे हैं। बच्चन ने बुधवार को रात ‘सरकार 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि वह सत्ता में हमेशा रहने वाले लोगों के जीवन के एक पहलू से हमेशा प्रभावित रहे हूं।
थोड़े वक्त के लिए राजनीतिक दुनिया में रहने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता का मानना है कि राजनीतिज्ञ सामान्य लोग होते हैं लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं होती जितनी लगती है। उन्होंने कहा कि यह वैसी सरल और पारदर्शी नहीं होती जैसी बाहर से लोगों को लगती है। वे व्यक्ति हैं और सामान्य जीवन जीते हैं लेकिन उन्हें सत्ता कुछ तरह के कामों को करने के लिए दी गई है जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं। सत्ता का संबंध राजनीतिक विचार और राजनीतिक पार्टी से है।
‘सरकर 3’ में अमिताभ के अलावा जैकी श्रॉफ, यामी गौतम, अमित साध और मनोज बाजपेयी भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Latest Bollywood News