पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस महामारी से जंग लड़ी और इसे हराकर अपने काम पर भी वापस लौट चुके हैं। बिग बी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी पोती आराध्या बच्चन ने कोविड-19 को लेकर उनके नजरिए को कैसे बदल दिया।
अमिताभ बच्चन ने एक न्यूज पोर्टल से कहा कि आराध्या ने उन्हें बताया कि कोरोना के शब्द को ध्यान से समझे तो इसका मतलब होता है 'करो ना'। इसलिए ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे ये खतरनाक वायरस फैल सके। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और मुंह को मास्क से ढकना चाहिए।
KBC 12: कभी फीस भरने के लिए भी अमिताभ बच्चन की मां के पास नहीं थे 2 रुपये, शो के दौरान खुद किया खुलासा
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। कुछ दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद बिग बी और अभिषेक घर लौटे थे।
फिलहाल बिग बी ने काम पर वापसी कर ली है। वो इन दिनों क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। इस बार शो में ऑडियंस नहीं है। इसलिए शो में दी जाने वाली लाइफलाइन में भी बदलाव करते हुए ऑडियंस पोल की जगह वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है।
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।
Latest Bollywood News