A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने Birthday को बताया अंग्रेजों की प्रथा, उठाए कई सवाल, लेकिन हो गए ट्रोल

अमिताभ बच्चन ने Birthday को बताया अंग्रेजों की प्रथा, उठाए कई सवाल, लेकिन हो गए ट्रोल

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वालों सितारों में से एक हैं। वह अक्सर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के साथ अपने विचार, तस्वीरें और कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके कारण अब यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वालों सितारों में से एक हैं। वह अक्सर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के साथ अपने विचार, तस्वीरें और कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके कारण अब यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल बिग बी ने गुरुवार को जन्मदिन मनाएं जाने को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में इसे अंग्रेजों की प्रथा बताया है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "अंग्रेज हैप्पी बर्थडे की प्रथा छोड़ गए और हम अभी भी उनके ग़ुलाम हैं। ये केक क्यूं? ये कैंडल क्यूं? ये फूंक कर बुझाना क्यूं? हमारी सभ्यता में दीप प्रज्वलित करते हैं, ये उसे फूंक कर बुझाने को कहते हैं! और ये गाना क्यूं! ये गाइए: वर्ष नव, हर्ष नव..." बस फिर क्या था कुछ मिनटों में यूजर्स ने इस पर उनकी आलोचनाएं करनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने तो उनसे पनामा लीक पर भी सवाल कर डाला।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "सर अगर आप सच में इसे पसंद नहीं करते तो आराध्य के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन क्यूं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "खुद करो भी और विरोध भी.. फिर तो वेस्टर्न टॉयलेट में भी जाना छोड़ दो।" कुछ यूजर्स ने बिग बी की वो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनमें वह खुद केक काटते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में लोग उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं।

Latest Bollywood News