नई दिल्ली- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मंगलवार को मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान रोचक वाकया हुआ। अमिताभ को महाराष्ट्र के बाघ बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। इसके तहत वे मंगलवार को मंत्रियों और अन्य राजनेताओं के साथ जंगल सफारी पर गए थे। यहां पर उनकी टीम को न केवल बाघ दिखा बल्कि एक बाघ ने तो चार किलोमीटर तक उनकी बस का पीछा किया।
ये भी पढ़ें- देखिए बिग बी के लिए लोगों की दिवानगी
जंगल सफारी के बाद अमिताभ ने ऑडियंस से कहाकि, बाघों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनकर मैं खुद को मूल्यवान महसूस कर रहा हूं। यदि मेरे चेहरे या आवाज से इस अभियान को कुछ भी फायदा होता है तो मैं इसका सकंल्प लेता हूं। मैं पिछले 65 साल से मुंबई में हूं लेकिन सफारी ने मुझे वह दिखाया जो मैंने पहले कभी नहीं देखा। शहर के बीच में एक नेशनल पार्क है जो एक चमत्कार है और हमें इसे बचाना होगा।
जब हम 19वीं से 20वीं शताब्दी में आए तो 40000 बाघ थे। 2008 में इनकी संख्या घटकर 1411 रह गई। इसके बाद शुरू हुए अभियान के कारण इनकी संख्या 2226 हो गई है। बाद में अमिताभ बच्चन ने जंगल सफारी को लेकर ट्वीट किया और बताया, "चार किमी तक एक बाघ ने उनका पीछा किया।"
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के टाइगर ब्रैंड एंबेसडर के रूप में पहली बार संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में दो नई सफारी बसों का उद्घाटन करने जा रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी कि दो बसों पर बाघ और शेरों की तस्वीर लगी होगी जोकि बोरीवली पूर्व स्थित पार्क का आकर्षण हैं।
अगली स्लाइड में भी देखें हैरान करने वाली तस्वीरे-
Latest Bollywood News