A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए अमिताभ बच्चन, इस दिन दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए अमिताभ बच्चन, इस दिन दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

amitabh bachchan - India TV Hindi Image Source : TWITTER अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं है, जिस वजह से वे सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2019 में शामिल नहीं हो सके। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। दूसरी तरफ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी राजधानी के बाहर हैं। ऐसे में सेरेमनी के बाद राष्ट्रपति भवन में विजेताओं की एक साथ फोटो क्लिक कराने की परंपरा को 29 दिसंबर 2019 के लिए टाल दिया गया है और इसी दिन बिग बी को दादा साहेब फाल्के के खिताब से भी नवाजा जाएगा। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेरेमनी खत्म होने के बाद इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज रात्रिभोज होगा। इसके बाद 29 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में शाम की चाय और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ फोटो क्लिक कराई जाएगी। चूंकि अमिताभ बच्चन आज के समारोह में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्हें 29 तारीख को दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

यहां पढ़िए, नेशनल अवॉर्ड 2019 सेरेमनी की खबर

Latest Bollywood News