सूरत के कोचिंग सेंटर में आग लगने पर बॉलीवुड ने जताया शोक, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख
सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी आग पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है।
शुक्रवार की दोपहर को गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। आग की वजह से अब तक 22 छात्रों की मौत हो चुकी है। यह कोचिंग सेंटर तीसरे फ्लोर पर स्थित है। आग लगने के कुछ समय बाद इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। इस वीडियो में बच्चे अपनी जान बचाने के लिए छट से कूदते नजर आ रहे हैं। इस घटना पर बॉलीवुड के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने ट्वीट किया- सूरत में भयानक त्रासदी.. विनाशकारी आग और उसमें 14-17 साल के बच्चों को जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना पड़ा। दुख व्यक्त नहीं कर सकता। दुआएं।
उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- आग के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी सवेंदनाएं परिवार के साथ और दुआ है कि घायल जल्दी से ठीक हो जाएं।
भूमि पेडनेकर ने ट्वीट किया- पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले। यह दिल दहला देने वाला है। हमे सुरक्षा और सुरक्षा नियमों का खास ख्याल रखिना चाहिए। सख्त नियम और बेहतर क्रियान्वयन।
आबता दें कि पीएम मोदी ने भी इस मामले में गहरा दुख जताते हुए राज्य सरकार और प्रशासन को जरूरी काम करने के आदेश दिए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में भयंकर अग्निकांड पर शुक्रवार को गहरा दुख प्रकट किया और गुजरात सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को प्रभावित लोगों को सभी संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
Also Read:
First look: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय की फिल्म 'बोले चूड़ियां' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज