A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन आंखों की सर्जरी के बाद काम पर लौटें, नातिन नव्या नवेली ने जताया प्यार

अमिताभ बच्चन आंखों की सर्जरी के बाद काम पर लौटें, नातिन नव्या नवेली ने जताया प्यार

अमिताभ बच्चन अपनी आंखों की सर्जरी के बाद काम पर वापस लौट आए हैं, नव्या नंदा उन्हें प्यार जाहिर करती हैं।

amitabh bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- AMITABH BACHCHAN  अमिताभ बच्चन 

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन आंखों की सर्जरी के लगभग एक सप्ताह बाद काम पर लौट आए हैं, अमिताभ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने काम के समय की एक झलक साझा की है। उनकी नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा अमिताभ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यार की बौछार करती नजर आईं।

तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- अगर संगीत प्रेम का भोजन है, तो मुझे इसके बारे में अधिक जानकारी दें।" 

Toofaan Teaser: रिलीज हुआ फरहान अख्तर की 'तूफान' का टीजर, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

पिछले हफ्ते, अमिताभ ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों को सूचित किया था कि वह एक आँख की सर्जरी कर चुके हैं। अभिनेता इमरान हाशमी के सह-अभिनीत अपनी आगामी फिल्म चेहरे की रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को फिल्म का टीजर ऑनलाइन जारी किया गया। वहीं एक्टर झुंड की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अमिताभ अहम रोल निभाते नजर आएंगे। अयान की  साई-फाई फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।

Women's Day पर करीना कपूर ने दिखाई छोटे बेटे की पहली झलक

Latest Bollywood News