A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में जनता को घर पर रुकने की दी सलाह, निकाला 'कोरोना' का नया अर्थ

अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में जनता को घर पर रुकने की दी सलाह, निकाला 'कोरोना' का नया अर्थ

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।

amitabh bachchan coronavirus- India TV Hindi अमिताभ बच्चन ने निकाला 'कोरोना' का नया अर्थ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को घर पर रहने की सलाह देते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 'कोरोना' शब्द का एक नया अर्थ निकाल लिया है, जो बेहद दिलचस्प है। बता दें कि इस घातक महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'ख़बरदार!!! घर में रहो, बाहर ना निकलो ! इस कमबख़्त 'कोरोना', को उलटा मत पड़ने दीजिए !! नहीं नहीं ... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! 'कोरोना' को उलटा पढ़िए ... हो जाएगा ... 'नारोको" ... !!!' 

इससे पहले भी बिग बी ने कई बार वीडियो और पोस्ट शेयर कर जनता से घर पर ही रहने की अपील की है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित मूवी 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' फिल्म भी कर रहे हैं।

Latest Bollywood News