A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स को किया नमन, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार पेंटिंग

अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स को किया नमन, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार पेंटिंग

कोरोन वायरस की वजह से देशभर में कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। 

amitabh bachchan- India TV Hindi अमिताभ बच्चन ने उन लोगों को नमन किया, जो इस स्थिति में भी काम कर रहे हैं

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन डॉक्टर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी सहित कई क्षेत्र के लोग डटकर काम कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी जमकर सराहना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेंटिंग की फोटो पोस्ट की है, जिसमें मास्क पहने एक नर्स ने इंडिया (मैप) को बच्चे की तरह अपनी गोद में संभाला हुआ है।

अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, 'उन्हें नमन करने के लिए सम्मान देने के लिए.. जो इस संकट को खत्म करने के लिए हमारे लिए काम कर रहे हैं।'

इसके अलावा बिग बी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें कोलकाता की खाली पड़ी सड़कों की तस्वीरें हैं। उन्होंने कोलकाता वासियों की सराहना की है। बता दें कि 22 मार्च को देश में 'जनता कर्फ्यू' था, जिसमें देशवासियों ने भी सहयोग किया। साथ ही शाम को पांच बजे उन लोगों की हौसला अफजाई की, जो इस स्थिति में भी काम कर रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest Bollywood News