A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड '102 Not Out' को लेकर ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर दी खास जानकारी

'102 Not Out' को लेकर ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर दी खास जानकारी

'102 नॉट आउट' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Rishi Amitabh 102 Not Out- India TV Hindi Rishi Amitabh 102 Not Out  

मुंबई: फिल्मकार उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि इस फिल्म में लंबे वक्त के बाद बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि यह फिल्म 4 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी ओर अब खबर आई है कि इसी दिन यह फिल्म रूस में भी प्रदर्शित की जाएगी। इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर की है। ऋषि ने ट्वीट कर कहा, "हमारी फिल्म रूस में भी 4 मई 2018 को रिलीज हो रही है। लुत्फ उठाएं।"

बता दें कि इस फिल्म की कहानी पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। अमिताभ इसमें 102 वर्षीय पिता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि ऋषि को उनके 75 वर्षीय बेटे का निभाते हुए देखा जा रहा है।

Latest Bollywood News