10 अरब की संपत्ति, 62 करोड़ की जूलरी और 12 गाड़ियां, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ-जया
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति पिछले छह साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन 10 अरब की संपत्ति के मालिक हैं। राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने चुनाव आयोग में जो शपथपत्र दिया है उससे इस बात का खुलासा हुआ है। जया बच्चन ने शुक्रवार (9 मार्च) को लखनऊ में बतौर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा। शपथ पत्र के दस्तावेजों के मुताबिक जया और अमिताभ के पास कुल 10.01 अरब रुपये की चल अचल संपत्ति है।
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति पिछले छह साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है। 2012 में इनके पास कुल 500 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो 2018 में बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए हो गई है। यह खुलासा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन के साथ दिए गए शपथपत्र से हुआ है।
शपथपत्र के मुताबिक जया और अमिताभ के पास 460 करोड़ रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति, जो कि 2012 में 152 करोड़ रुपए की तुलना में दो गुना से भी अधिक हो गई है। वहीं चल संपत्ति की कीमत भी 2012 में 343 करोड़ रुपए से बढ़कर अब 540 करोड़ रुपए हो गई है।
शपथपत्र में बताया गया है कि जया और अमिताभ बच्चन के पास 62 करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं। इसमें रोचक बात यह है कि अमिताभ बच्चन के पास 36 करोड़ जबकि जया बच्चन के पास 26 करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं। अमिताभ बच्चन के पास 12 वाहन हैं, जिनकी कुल कीमत 13 करोड़ रुपए है। इनमें एक रोल्स रॉय, तीन मर्सिडीज, एक पोर्श और एक रेंज रोवर शामिल है। अमिताभ बच्चन के पास एक टाटा नैनो कार और एक ट्रैक्टर भी है।
अमिताभ बच्चन के पास 3.4 करोड़ रुपए मूल्य की घडि़यां जबकि जया के पास 51 लाख रुपए की घडि़यां हैं। अमिताभ के पास 9 लाख रुपए मूल्य के पेन हैं। फ्रांस में 3175 वर्ग मीटर का रिहायशी प्लॉट भी अमिताभ के पास है। बिग बी के पास नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी जमीन है। जया बच्चन के पास लखनऊ के काकोरी में 2.2 करोड़ रुपए मूल्य की 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है। अमिताभ बच्चन के पास बाराबंकी जिले के दौलतपुर में 5.7 करोड़ रुपए मूल्य की 3 एकड़ जमीन है।
अमिताभ और जया के दुनिया के कई देशों में बैंक अकाउंट हैं। शपथ पत्र के मुताबिक जया और अमिताभ के लंदन, दुबई और पेरिस में बैंक खाते हैं। देश-विदेश मिलाकर बच्चन फैमिली के कुल 19 बैंक खाते हैं। इनमें से चार खाते जया बच्चन के नाम पर है। इन खातों में 6.84 करोड़ रुपए जमा हैं। देश से बाहर जया बच्चन का केवल एक खाता है जिसमें 6 करोड 59 लाख रुपए जमा हैं। अमिताभ बच्चन के 15 बैंक खातों में 47.47 करोड़ रुपए से ज्यादा का फिक्स डिपॉजिट और पैसा जमा है। बिग बी का पैसा और एफडी दिल्ली-मुंबई के अलावा बैंक ऑफ इंडिया की पेरिस शाखा, बैंक ऑफ इंडिया की लंदन शाखा और बीएनपी फ्रांस में जमा है।