मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी अपनी आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बिग बी का का कहना है कि जिस तरह का कठिन परिश्रम और प्रयास नई पीढ़ी के कलाकार कर रहे हैं, उसे देखकर वह चकित हैं। अमिताभ और राम गोपाल वर्मा के बीच बातचीत का एक ऑनलाइन प्रोमो वीडियो सोमवार को जारी होगा। इसमें फिल्म उद्योग में आ रही नई प्रतिभाओं पर चर्चा होगी।
इरोज नाउ पर ऑनलाइन आने वाले प्रोमो वीडियो में अमिताभ ने कहा, "मैं इन नए कलाकारों द्वारा पहली ही फिल्म में की जाने वाली कठिन मेहनत को देखकर चकित हूं। इसी वजह से मैं इस तथ्य कि प्रशंसा करता हूं कि अपनी पहली फिल्म में वह पूरी तरह से निपुण दिखते हैं। उनका चेहरा, अभिव्यक्ति, शरीर, भाषा और प्रदर्शन त्रुटिरहित हैं।" काजोल संग अजय देवगन ने शुरु की मराठी फिल्म
अभिनेताओं के कार्य व शारीरिक व्यायाम पर टिप्पणी करते हुए वर्मा ने कहा, "वे अभिनेता सभी एक जैसे दिख रहे हैं। वे एक मॉडल की तरह लग रहे हैं और मेरा मानना है कि यह उनके खिलाफ काम कर रहा है।" राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित 'सरकार 3' इस श्रृंखला की तीसरी कड़ी है। यह एक राजनीतिक अपराध थ्रिलर है। इसमें अमित साध, यमी गौतम, जैकी श्राफ और मनोज बाजपेयी ने भी भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म 'सरकार 3' का निर्माण इरोज नाउ ने किया है, यह 12 मई को रिलीज होनी है।
Latest Bollywood News