A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के चारों बंगलों को किया गया सैनिटाइज, कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

अमिताभ बच्चन के चारों बंगलों को किया गया सैनिटाइज, कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

जलसा के अलावा प्रतीक्षा, जनक और वत्स बंगले को बीएमसी ने सैनिटाइज किया है। 

जलसा को सैनिटाइज करने के लिए बीएमसी की टीम पहुंच चुकी है- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जलसा को सैनिटाइज करने के लिए बीएमसी की टीम पहुंच चुकी है

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी की टीम उनके बंगले 'जलसा' पर पहुंच गई। बंगले और गार्डन को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा हेल्थ वर्कर की टीम ने कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट किया। बता दें कि बिग बी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद अभिषेक ने भी बताया कि उनकी भी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

बीएमसी के करीब 24 कर्मचारी जलसा पहुंचे। इसके अलावा प्रतीक्षा, वत्स और जनक बंगले को भी सैनिटाइज किया गया। जनक बंगले पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक का ऑफिस था, जहां कर्मचारी काम करते हैं। 

Image Source : india tvजलसा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

Image Source : yogen shahबीएमसी ने बंगलों को सैनिटाइज किया

अन्य स्टाफ का हुआ टेस्ट

चारों बंगलों के स्टाफ का रैपिड टेस्ट हुआ। जितने लोग अमिताभ और अभिषेक के संपर्क में आए हैं, उन्हें ट्रेस किया गया।

अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए शेयर की थी कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'

अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं, और उन्हें शनिवार शाम नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ ने स्वयं एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता

अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि वो भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

वहीं, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या का भी कोरोना टेस्ट हुआ। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

Latest Bollywood News