बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फोटोज व वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन संग अपनी फोटो शेयर करते हुए फनी कैप्शन लिखा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके बेटे अभिषेक भी नज़र आ रहे हैं। दोनों ने सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल जैकेट पहना हुआ है। बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह !!'
'गुलाबो सिताबो' को अमिताभ बच्चन ने दिया नया नाम, आयुष्मान खुराना का आया रिएक्शन
बिग बी ने आगे लिखा है, 'जब बेटे को आपके जूते और कपड़े आने लगे तो समझ लीजिए कि अब वो आपका दोस्त बन गया है। 'हाऊ या डूइन' बड्डी.. जोई बांग्ला.. जोई 'बॉब बिश्वास'।'
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले ट्विटर पर फैंस को ये बताया कि हार्ट इमोजी के अलग-अलग क्या मतलब होते हैं। उन्होंने लिखा, 'कभी नहीं सोचा था कि अलग-अलग रंग के हार्ट इमोजी के मतलब भी अलग होते हैं। लाल हार्ट का मतलब सच्चा प्यार और रोमांस होता है। ब्लैक हार्ट का मतलब दुख दर्शाता है। पीला हार्ट खुशी और दोस्ती का प्रतीक होता है। ग्रीन हार्ट हेल्दी लिविंग होता है और ब्लू हार्ट का मतलब विश्वास और शांति दिखाता है।'
अमिताभ बच्चन ने पूरी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, रणबीर-आलिया के साथ शेयर की फोटोज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगे। इसके अलावा वो आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' मूवी में भी दिखाई देंगे।
Latest Bollywood News