अभिनेत्री अमाला पॉल ने अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि उनके बिना परिवार अधूरा है। बता दें कि अमाला के पिता का जनवरी महीने में कैंसर से निधन हो गया था।
अमाला ने अपने पिता की पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "पापा मुझे और जीतू को आपने इतना कभी नहीं जाना, जैसा हम आज अपने जीवन में करते हैं। मुझे आपके जन्मदिन पर दो इच्छाएं हैं। पहले जहां भी आप अभी हैं और जो भी रूप में हैं, मैं माँ और जीतू आपको शुभकामनाएं देते हैं। मेरी दूसरी इच्छा ये है कि जब हम इस जीवनकाल में या किसी भी जीवन काल में हमारे रास्ते पार करते हैं तो प्लीज मुझे आपको पहचानने के लिए मार्गदर्शन देना। मैं आपको कुछ बताना चाहती हूं। आपके बिना परिवार अधूरा है।"
अमाला हाल ही तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड भवनिंदर सिंह के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमाला अपनी मलयालम फिल्म अद्जीविथम की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
Latest Bollywood News