A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड किस काम को करते करते थक चुके हैं अमाल मलिक?

किस काम को करते करते थक चुके हैं अमाल मलिक?

अमाल मलिक आज दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुके हैं। लेकिन उन्हें खास पहचान फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों के लिए संगीत की रचना के कारण ही मिली। अमाल मलिक का कहना है कि वह नियम पुस्तिका का पालन करते-करते थक गए हैं।

amaal- India TV Hindi amaal

मुंबई: बॉलीवुड संगीतकार अमाल मलिक आज दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुके हैं। लेकिन उन्हें खास पहचान फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों के लिए संगीत की रचना के कारण ही मिली। अमाल मलिक का कहना है कि वह नियम पुस्तिका का पालन करते-करते थक गए हैं। संगीतकार अमाल कई रोमांटिक और फास्ट गीत दे चुके हैं। निर्देशक लव रंजन की आगामी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में उनका गीत 'सुबह सुबह' बहु-शैली ट्रैक है।

इस पर अमाल मलिक ने कहा, "मैं पिछले एक साल से निश्चित नियम पुस्तिका और कामकाजी शैली से चिपके-चिपके थक गया हूं। लव सर ऐसे व्यक्ति हैं, जो मुझे लीक से निकालने के लिए जिम्मेदार हैं।" इस गीत को गायिका प्रकृति कक्कड़ और अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में सजाया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं।

वर्ष 2018 में पहली रिलीज के बारे में मलिक ने कहा, "मैंने इतने वर्षो बाद अरिजीत के साथ इस गाने के लिए काम किया है। यह हमारे लिए 'सूरज डूबा है' के पुन: निर्मित होने जैसा है। प्रकृति ने शानदार काम किया है।" बता दें कि इस फिल्म में नुसरत बरुचा, कार्तिक आर्यन और सन्नी सिंह मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News