A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सभी माता-पिता और टीचर्स को देखनी चाहिए विद्या बालन की 'नटखट', 2 जून को इस तरह देख सकेंगे फिल्म

सभी माता-पिता और टीचर्स को देखनी चाहिए विद्या बालन की 'नटखट', 2 जून को इस तरह देख सकेंगे फिल्म

शॉर्ट फ़िल्म 'नटखट' से अभिनेत्री विद्या बालन बतौर निर्माता निर्माण क्षेत्र में कदम रख रही है ।

natkhat, vidya balan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- VIDYA BALAN सभी माता-पिता और टीचर्स को देखनी चाहिए विद्या बालन की फिल्म 'नटखट'

लॉकडाउन में हम में से ज्यादातर लोग घर पर रह रहे हैं। घर पर माता-पिता ने इन दिनों शिक्षकों की भूमिका भी निभाई है और इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने बच्चों के लिए कौन-सी मिसालें और कहानियाँ सुनाते हैं। रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन की स्पेशल शॉर्ट फिल्म "नटखट", एक ऐसी ही फिल्म है। जो बच्चों के साथ उनके माता-पिता और टीचर्स को भी जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म पितृसत्ता और नकारात्मक मर्दानगी जैसे कठिन मुद्दों को संबोधित करती है, जबकि कई अन्य संवेदनशील संवेदनशील मुद्दे जैसे लिंग असमानता, बलात्कार संस्कृति, घरेलू हिंसा और कई अन्य मुद्दों को छूती है । इस फ़िल्म से अभिनेत्री विद्या बालन बतौर निर्माता निर्माण क्षेत्र में कदम रख रही है ।

विद्या बालन की शॉर्ट फ़िल्म ‘नटखट’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज

नटखट सभी माता-पिता और शिक्षकों के लिए बहुत अहम है । नटखट वास्तव में शक्तिशाली और महत्वपूर्ण फिल्म होने के कारण इसका वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित "वी वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल" में होगा और इसका आयोजन न्यूयॉर्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेज द्वारा 2 जून, 2020 को भारत के समय के हिसाब से शाम को 4:30 बजे किया जाएगा। आप इसे यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं। फिल्म हर माता-पिता के मन को छूने के लिए तैयार है। नटखट एक बेहतर भविष्य और हमारे बच्चों के लिए एक स्वस्थ दुनिया की दिशा में एक कदम है।

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म को अन्नुकम्प हर्ष और शान व्यास ने एसोसिएट निर्माता सनाया ईरानी ज़ोहरी के साथ लिखा है। नटखट शान व्यास द्वारा निर्देशित और विद्या बालन तथा रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है।

Latest Bollywood News