आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' का प्रमोशन कर रही हैं। वह लोकसभा चुनाव 2019 में वोट करना तो चाहती हैं, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाएंगी। बॉलीवुड सिलेब्रिटीज अक्सर देशवासियों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करते नज़र आते हैं। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सभी सिलेब्रिटीज से अपील की थी कि वो लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालांकि एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वो वोट करना तो चाहती हैं, लेकिन कर नहीं पाएंगी।
इंडिया टुडे ने आलिया, वरुण, सोनाक्षी और आदित्य से पूछा कि वो नई सरकार चुनने में अपना कैसे योदगान देंगे। इस पर वरुण, सोनाक्षी और आदित्य ने कहा ''वोट देकर''। फिर वरुण ने कहा- ''मेरे ख्याल से हम सब वोट करेंगे और ये बहुत ज़रूरी भी है। महाराष्ट्र में अभी चुनाव में समय है। हम सब वोट करेंगे और नई सरकार चुनने में अपना योदगान देंगे।'' जब आलिया से पूछा गया कि क्या वो भी वोट देंगी तो उन्होंने कहा- ''मैं वोट नहीं दे सकती।'' उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''पासपोर्ट।''
आपको बता दें कि आलिया के पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है क्योंकि उनके पास ब्रिटीश सिटीज़नशिप है। उन्हें भारत में वोट देने के लिए अपनी ब्रिटीश नागरिकता खत्म करनी होगी।
आलिया की 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वह ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय के साथ, 'सड़क 2' में संजय दत्त, पूजा भट्ट के साथ, ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ और 'तख्त' में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर के साथ नज़र आएंगी।
Also Read:
एक्टिंग के अलावा राजनीति में खुद को आजमाना चाहती हैं Sara Ali Khan, इंटरव्यू में किया खुलासा
दूसरी बार मां बनने जा रही है एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, बेटे के साथ बेबी शॉवर की तस्वीरें आईं सामने
शिल्पा शेट्टी ने नवरात्र के आखिरी दिन कन्याओं को अपने हाथों से खिलाया खाना, दिए ये गिफ्ट
Latest Bollywood News