A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बहन शाहीन की बुक लॉन्च पर पिता महेश भट्ट का गुस्सा देख आलिया हुई परेशान, देखें वीडियो

बहन शाहीन की बुक लॉन्च पर पिता महेश भट्ट का गुस्सा देख आलिया हुई परेशान, देखें वीडियो

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी बेटी शाहीन भट्ट की किताब के लोकार्पण के मौके पर समाज में 'फिट' होने की बात पर अपना आपा खो दिया।

Mahesh bhatt- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM Mahesh bhatt

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी बेटी शाहीन भट्ट की किताब के लोकार्पण के मौके पर समाज में 'फिट' होने की बात पर अपना आपा खो दिया। उनकी दूसरी बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन्हें शांत किया। आलिया ने मजाक में कहा, "पापा इज नॉट अलाउड टू टॉक (पापा को बोलने की इजाजत नहीं है)।"

शाहीन ने अपनी किताब 'आई हैव नेवर बीन (अन) हैपियर' में एक नितांत व्यक्तिगत संस्मरण लिखा है। इस मौके पर पिता महेश, मां सोनी राजदान बहनें पूजा भट्ट व आलिया मौजूद थीं।

सलमान खान और कैटरीना कैफ से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने की मुलाकात, देखें Photo

मीडिया से बातचीत के दौरान महेश जज्बाती हो गए। उन्होंने ऊंची आवाज में सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं एक छोटी सी लड़की से इस बीमार दुनिया में फिट होने की उम्मीद नहीं कर सकता जहां क्रूरता वैध है।" उनका इशारा समाज की बेटियों के साथ दरिंदगी की बढ़ती घटनाओं की ओर था।

शाहरुख खान ने #MeToo मूवमेंट पर कहा- अब गलत व्यवहार को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा

वीडियो में सोनी राजदान उन्हें शांत होने का इशारा करती दिखाई देती हैं। असहज महसूस करते हुए आलिया कहती हैं, "मैंने पहले ही आपको चेताया था कि यह होने वाला है।"

बाद में आलिया कहती हैं, "पापा इज नॉट अलाउड टू टॉक।"

Latest Bollywood News