A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट ने अपनी ये फोटो पोस्ट कर लिखा, 'जब लोग दयालु हुआ करते थे'

आलिया भट्ट ने अपनी ये फोटो पोस्ट कर लिखा, 'जब लोग दयालु हुआ करते थे'

अभिनेत्री ने उस समय को याद किया जब लोग दयालु हुआ करते थे। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

alia bhatt - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आलिया भट्ट ने शेयर की अपनी फोटो

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया था। अभिनेत्री ने शुक्रवार को उस समय को याद किया जब लोग दयालु हुआ करते थे। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फेस मास्क पहने दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "थ्रोबैक जब मास्क स्किनकेयर हुआ करता था और लोग दयालु होते थे।"

महेश भट्ट के जन्मदिन पर आलिया भट्ट का नोट: 'आप भले इंसान हैं, किसी और बात पर यकीन नहीं करना'

तस्वीर में अभिनेत्री मास्क पहने घास पर बिछी चादर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया ने मुंबई में संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग समाप्त करने के बाद अभिनेत्री फिल्म 'आरआरआर' के लिए काम करेंगी।

Latest Bollywood News