Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडआलिया भट्ट, अर्जुन कपूर सहित इन एक्टर्स ने करण जौहर को सोशल मीडिया पर किया बर्थडे विश
आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर सहित इन एक्टर्स ने करण जौहर को सोशल मीडिया पर किया बर्थडे विश
फिल्ममेकर और एक्टर करण जौहर (Karan Johar) 25 मई को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। करण ने कई नए टैलेंट्स को बॉलीवुड में मौका दिया है और इस वजह से कई एक्टर्स उन्हें अपना गॉडफादर मानते हैं।
फिल्ममेकर और एक्टर करण जौहर (Karan Johar) 25 मई को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। करण ने कई नए टैलेंट्स को बॉलीवुड में मौका दिया है और इस वजह से कई एक्टर्स उन्हें अपना गॉडफादर मानते हैं। करण बॉलीवुड में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। वो सबसे फ्रेंडली हैं और कई पार्टियों की शान होते हैं। यही कारण है कि कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है।
करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं आलिया भट्ट ने करण संग इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Happy-Birthday-My-Family
अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया- लव गुरु को जन्मदिन मुबारक हो। आप रोज़ सपने पूरे करते हैं।
सनी लियोनी ने ट्वीट किया- भारत में रोमांस की परिभाषा बदलने वाले शख्स को हैप्पी बर्थडे।
आयुष्मान खुराना ने लिखा- हैप्पी बर्थडे करण। प्रेरित करते रहिए।
माधुरी दीक्षित नैने ने लिखा- हैप्पी बर्थडे करण जौहर। आशा करती हूं कि ये साल आपके लिए खुशियों और प्यार से भरा रहे।
देखें कुछ और सिलेब्स ने कैसे करण को विश किया...
करण ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माय नेम इज़ खान', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डायरेक्ट किया है।